कौशाम्बी,
ओवरटेक के दौरान ट्रक में फंसी सफारी गाड़ी,बाल बाल बचे सफारी सवार,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के रोही चौराहा पर ओवरटेक करते समय सफारी गाड़ी ट्रक में फंस गई,सफारी गाड़ी सवार प्रतापगढ़ के बाघराय निवासी वीरेंद्र शुक्ला सहित तीन लोग बाल बाल बच गए,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के रोही बाईपास का है जहा वीरेंद्र शुक्ला निवासी बाघ राय थाना के शुकुलपुर गांव निवासी की सफारी गाड़ी कौशाम्बी से जाते समय रोही चौराहे पर ओवरटेक करने के दौरान ट्रक में फंस गई। सफारी गाड़ी में 3 लोग सवार थे जो बाल बाल बच गए।सूचना पर घटनास्थल पर भरवारी चौकी इंचार्ज सिया कांत चौरसिया सिपाहियो के साथ पहुंचे और जांच शुरू कर दी।








