क्या हुआ जब शादी के जयमाल स्टेज पर बेहोश होकर गिरी दुल्हन,दुल्हन की हुई मौत

उत्तर प्रदेश,

शादी के जयमाल स्टेज पर बेहोश होकर गिरी दुल्हन,दुल्हन की मौत,परिजनो में मचा कोहराम,

यूपी के मलिहाबाद में शादी की खुशियाँ उस समय मातम में तब्दील हो गई जब जयमाल स्टेज पर अचानक दुल्हन बेहोश होकर गिर पड़ी और दुल्हन की मौत हो गई,दुल्हन की मौत से सारी खुशियाँ मातम में बदल गई।दुल्हन के बेहोश होने से मौके पर मौजूद लोगो में अफरा तफरी मच गई। परिजन दुल्हन को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मलिहाबाद के भदवना गांव निवासी राजपाल की बेटी शिवांगी की शुक्रवार को शादी थी,बारात लखनऊ के बुद्धेश्वर से आई थी,बारात दरवाजे पर पहुंची तो सभी के चेहरों पर खुशियां चहक रही थी, नाश्ते के बाद जब द्वारपूजा शुरू हुई,वही बाराती खुशी से झूम रहे थे,माहौल खुशनुमा था तो पक्षों की तरफ से हंसी-ठिठोली भी खूब चल रही थी। चारों तरफ खुशी का माहौल था दूल्हा वरमाला स्टेज पर अपनी दुल्हनिया का इंतजार कर रहा था।

दुल्हन भी अपनी सखी-सहेलियों के साथ लाल जोड़े में हाथों में वरमाला लिए आगे बढ़ रही थी, दुल्हन जैसे ही स्टेज पर पहुंची, वर और वधू दोनों लोग एक-दूसरे को वरमाला डालने वाले थे,तभी अचानक दुल्हन बेहोश होकर गिर पड़ी। यह देख अफरा तफरी मच गई। वहां आसपास मौजूद परिजनों ने फौरन दुल्हन को उठाया और इलाज के लिए उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने दूल्हन को मृत घोषित कर दिया।दुल्हन की मौत के बाद तो दोनों परिवारों में कोहराम मच गया, चंद मिनटों में ही सारी खुशियां मातम में बदल गईं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor