कौशाम्बी,
खेत में धान की रोपाई कर रहे लोगो पर गिरी आकाशीय बिजली,एक युवती की मौत,तीन अन्य गंभीर,
यूपी के कौशाम्बी जिले में खेत में धान की रोपाई कर रहे लोगो पर तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई,आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मृतका की मां,ताई और एक अन्य गंभीर झुलस गए है,सभी झुलसे लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहा उनका इलाज किया जा रहा है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के टेंगाई गांव की है जहा किसान जगन अपने खेत में धान की रोपाई करवा रहा था,परिवार के लोग और अन्य लोगो के साथ जगन की बेटी गंदी देवी उम्र लगभग 18 साल,पत्नी भी धन को रोपाई कर रही थी,तभी तेज आवाज के साथ आक्षीय बिजली गिर गई,जिसमे झुलस कर जगन की बेटी गंदी देवी,जगन की भाभी कलावती और एक अन्य गंभीर झुलस गए,सभी झुलसे लोगो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहा डॉक्टर ने गेंदी देवी को मृत घोषित कर दिया वही झुलसे लोगो का इलाज किया जा रहा है ।