कौशाम्बी,
भरवारी कस्बे में धूमधाम से विदा किए गए गणपति,भक्तो ने खेली अबीर गुलाल की होली,डीजे की धुन पर थिरके,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में गणेश चतुर्थी को स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का शुक्रवार को भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ परसरा तालाब पर विर्सजन कर दिया। इस दौरान भक्तों ने कस्बे ने भव्य शोभायात्रा भी निकाली। जिसमें भक्ति गीतों पर अबीर और गुलाल उड़ा कर युवा खूब झूमे।कस्बे में जगह जगह प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें गणपति की शोभायात्रा में शामिल लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
भरवारी कस्बे के केशव नगर पानी टंकी मोहल्ले में बरम बाबा मंदिर परिसर में भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की गई थी, यहां पिछले सात वर्षों से मूर्ति की स्थापना की जा रही है ।गणेश जी के विसर्जन के दिन उनकी पूजा सुबह से शुरू हो गई। भगवान के दरबार पुजारी ने विधि विधान से गणपति की पूजा-अर्चना की।बरम बाबा मंदिर में स्थापित गणेश जी की प्रतिमा के सामने अंतिम दिन हवन कर उन्हें विदाई दी गई। इसके बाद भगवान गणेश की प्रतिमा को वाहन पर रखकर भक्त विसर्जित करने के लिए निकल पड़े।
इस दौरान विर्सजन शोभायात्रा मंदिर से निकल कर कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान भक्तो ने अबीर-गुलाल की जमकर होली खेली।भक्त भक्ति गीतों पर जमकर झूमें नाचे।