कौशाम्बी
प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक मोहित चंद्रा ने भरवारी रेलवे स्टेशन,स्टेशन परिसर ,कर्मचारियों के आवास आदि का गहन निरीक्षण किया।डीआरएम ने रेलवे स्टेशन परिसर में साफ सफाई ,सिग्नलिंग,रेलवे क्रासिंग पर बने केबिन और ओएचई तारो का घ्न निरीक्षण भी किया।डीआरएम ने स्टेशन परिसर में बने कर्मचारियों के आवास में जाकर उनकी स्थिति भी देखी।आवास की स्थिति संहि नही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी को तत्काल मरम्मतीकरण कराने का निर्देश दिया।
डीआरएम मोहित चंद्रा ने भरवारी कस्बे में रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज और अंडरपास ब्रिज बनाये जाने की अफवाह और उहाफोह स्थिति पर बताते हुए साफ किया कि यहां अभी ब्रिज के निर्माण की स्थिति नही बन पा रही है।अभी यहां पर ब्रिज सेशन नही हुआ है।आगे जैसा भी निर्णय होगा बताया जाएगा।