कौशाम्बी,
सिराथु से सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हराकर दर्ज की जीत,
विधानसभा सिराथु 251 से सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल ने जीत दर्ज की।सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल ने 106278 मत पाकर 7337 मतों से जीत दर्ज की।वही 98941 मत पाकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दूसरे स्थान पर रहे।








