कौशाम्बी,
सीओ मंझनपुर ने अनाथ आश्रम में बुजुर्गों के साथ बांटी होली की खुशियां,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सीओ मंझनपुर के. जी.सिंह ने अपने क्षेत्र में स्थित अनाथ आश्रम एवम वृद्धाश्रम में जाकर लोगो के साथ होली के त्योहार की खुशी बांटी।सीओ मंझनपुर ने वृद्ध महिलाओं एवं बुजुर्गों को मिठाइयां बांटकर होली की खुशियां बांटी।सीओ के.जी.सिंह के इस व्यवहार की हर तरफ चर्चा हो रही है।