कौशाम्बी,
केशव प्रसाद मौर्य के दोबारा डिप्टी सीएम बनने पर सिराथु में जश्न का माहौल,डीजे की धुन पर नाचे,खेली होली
यूपी के कौशाम्बी के लाल केशव प्रसाद मौर्य को दोबारा डिप्टी सीएम बनाये जाने पर सिराथु में जश्न का माहौल है,सिराथु कस्बे में समर्थकों ने केशव प्रसाद मौर्य के घर तक ढोल नगाड़ों एवम डीजे की धुन पर नाचते हुए पहुचे।यही नही समर्थक बुलडोजर पर बैठकर भी सिराथु में जश्न मनाते हुए और रंग गुलाल से होली खेलते हुए दिखाई दिए,वही देवीगंज में लोगो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।