कौशाम्बी,
नवरात्रि के प्रथम दिन कड़ा में गंगा स्नान एवम मां शीतला के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भारी भीड़,
यूपी के कौशाम्बी जिले में इक्यावन शक्तिपीठों में शुमार शक्तिपीठ कड़ा शीतला धाम में नवरात्रि के प्रथम दिन मां शीतला देवी के दर्शन करने को भक्तों भारी भीड़ उमड़ पड़ी,धाम पहुंचे श्रद्धालु भक्तों ने कड़ा धाम क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों पर पुण्य की डुबकी लगाई,भक्तों ने पवित्र गंगा नदी स्नान करने के बाद मां के जयकारों का उद्घोष करते हुवे माता के दरबार पहुंचे जहां पर श्रद्धालु भक्तों ने मां शीतला देवी के दिव्य स्वरुप के दर्शन किए,भक्तों ने गर्भगृह स्थित दिव्य कुंड में जल चढ़ा कर मनवांछित फल की कामना की।
आपको बता दें की माता शीतला पूर्वांचल की आराध्य देवी भी मानी जाती हैं, यहां उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों के अलावा अन्य प्रांतों से भी भक्त मां के दर्शन करने को आते हैं 51 शक्तिपीठों में शुमार होने के चलते नवरात्रों में भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कौशांबी जिला प्रशासन ने पहले से ही कमर कस ली थी ।भक्तों की सुरक्षा के दृष्टिगत एसपी कौशाम्बी हेमराज मीणा ने लगभग 300 पुलिसकर्मियों की भारी-भरकम फौज धाम क्षेत्र में लगाई है,ताकि किसी भी भक्त के साथ कोई अप्रिय घटना न घट सके।तीर्थ पुरोहित रामायणी पण्डा ने बताया कि नवरात्रों के दिन धाम क्षेत्र में 24सों घंटे भक्तों का आवागमन लगा रहता है माता शीतला पुत्र और धन की देवी मानी जाती हैं श्रद्धालु भक्त माता की पूजा आराधना कर अपने घर परिवार की सुख शांति की कामना करते हैं ।