कौशाम्बी,
पिकअप की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत,ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया रोड जाम
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक पिकअप वाहन की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणो ने शव को सड़क पर रखकर मंझनपुर महेवाघाट मार्ग को जाम कर दिया।सूचना पर पहुची पश्चिम शरीरा थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझाया लेकिन ग्रामीण नही माने।जाम का आलम यह रहा कि पुनवार चौराहे की चारों तरफ की रोड जाम हो गई जिससे चारो तरफ की सड़क पर लंबा जाम लग गया।पुलिस ग्रामीणो को समझाने में जुटी हुई है।
पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पुनवार टेवा मार्ग पर गांव के पास एक पिकअप वाहन ने बोरा लादकर जा रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मारते हुए रौंद दिया। जिस कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक युवक राजू पुत्र जगतपाल उम्र 20 वर्ष निवासी पुनवार का रहने वाला है।वहीं मौत बाद पिकअप चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।इस दुर्घटना के कारण ग्रामीण आक्रोश में आ गए और चक्का जाम कर दिया। जिसके बाद थाना प्रभारी रोशन लाल समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने में जुट गए, लेकिन ग्रामीण पहले सुनने को तैयार नहीं थे फिर बाद में नायब तहसीलदार आई गांव के प्रधान आए और पब्लिक को समझाया बुझाया, मुआवजा देने की बात कही, तो ग्रामीणों ने चक्का जाम खाली किया। इस दौरान पुलिस ने पिकअप और चालक को हिरासत में लेकर कार्यवाही कर रही है।