कौशाम्बी,
SDM सिराथू ने कड़ाधाम में चल रहे नवरात्रि मेले में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कड़ा धाम में चल रहे नवरात्रि मेले का एसडीएम सिराथू विनय गुप्ता ने मेले के पांचवे दिन गंगा घाटों व मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने जिम्मेदारों को धाम क्षेत्र में साफ सफाई,जल व भक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर निर्देशित किया।एसडीएम सिराथू ने गंगा घाट का भ्रमण कर श्रद्धालुओं से गंगा के गहरे जल में स्नान न करने व अपने सामान की सुरक्षा करने के प्रति भी जागरूक किया।एसडीएम ने कॉलेश्वर घाट पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा ड्यूटी में हीलाहवाली करने पर जमकर फटकार लगायी।उन्होंने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया ।








