DM ने की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक,आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने में प्रगति लाने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

DM ने की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक,आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने में प्रगति लाने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक की ।बैठक में डीएम ने 12 वर्ष से 15 वर्ष आयु तक के बच्चों के कोविड टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा के दौरान प्रगति धीमी पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को माइक्रोप्लॉन बनाकर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एवं सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों से समन्वय करके टीकाकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने नियमित टीकाकरण की समीक्षा के दौरान कहा कि घर-घर सर्वे कराकर टीकाकरण सुनिश्चित किया जाय, टीकाकरण से कोई भी बच्चा छूटने न पाये। उन्होंने कहा कि ठीक प्रकार से कार्य न करने वाली ए0एन0एम0 के विरूद्ध कार्यवाही की जाय।


डीएम ने सभी ACMO एवं डिप्टी CMO सहित अन्य चिकित्साधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के दौरान विस्तृत रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान लाभार्थियों एवं आशाओं का भुगतान समयान्तर्गत सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को रोगी कल्याण समिति की बैठक कराने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रसव केन्द्रांे की समीक्षा के दौरान कहा कि और प्रसव केन्द्र बढायें जाय तथा नये बने प्रसव केन्द्रों को शीध्र क्रियाशील किया जाय। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के कार्य में और तेजी से प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के तहत सभी गतिविधियॉ-फागिंग, साफ-सफाई एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव आदि नियमित रूप से सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने आशाओं को प्रशिक्षण, संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, आर0बी0एस0के0 आदि की भी विस्तृत समीक्षा की।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor