कौशाम्बी,
ABSA ने प्राथमिक विद्यालय आदमपुर नादिर अली का किया औचक निरीक्षण,MDM,नामांकन आदि की समीक्षा की,
यूपी के कौशाम्बी जिले के मूरतगंज विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय आदमपुर नादिर अली में ABSA मूरतगंज ने औचक निरीक्षण किया,जिसमें “स्कूल चलो अभियान” के तहत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवं सत्र 2022- 23 में हुए नवीन नामांकन की समीक्षा की और विद्यालय में बने MDM, समय सारणी, शिक्षक डायरी एवं प्रेरणा तालिका आदि का अवलोकन किया गया,विद्यालय में उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं को ABSA ने अपने शुभाशीष के रूप में कॉपी एवं पेन देकर शिक्षा के लिए प्रोत्साहन प्रदान किया,सभी बच्चों को भविष्य में शिक्षा के महत्व को बताते हुए मन लगाकर पढ़ने एवं प्रतिदिन समय से विद्यालय आने के लिए महोदया द्वारा प्यार एवं स्नेह के साथ मार्गदर्शन प्रदान किया।