कौशाम्बी,
आग लगने से सात घरों की गृहस्थी हुई जलकर हुई खाक,एक किशोरी की सहित कई पशुओं की मौत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के नसुल्लापुर गांव में गुरुवार की दोपहर सात घरों में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते घरों में रखी हुई गृहस्थी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई,ग्रामीणों ने आग बुझाने के बहुत प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत अधिक नुकसान हो गया,हादसे में एक किशोरी सहित कई पशुओं की मौत हो जबकि दो अन्य लोग गंभीर झुलस गए है,जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंझनपुर तहसील क्षेत्र के नसुल्लापुर गांव में गुरुवार की दोपहर को बीरेंद्र, मोहन, नरेश कुमार राजाराम, देवनाथ शियाराम सभी के घरो में देखते ही देखते अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई, चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग आग बुझाने के लिए पहुचे , दमकल की गाड़ियों और ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन घर में रखा हुआ सारा सामान मोटरसाइकिल, जलकर खाक हो गई, और जिसमे एक किशोरी सहित कई पशुओं की जलकर मौत हो गई,जबकि दो अन्य गंभीर झुलस गए है।