कौशाम्बी,
झाड़ियों में युवती का शव मिलने से सनसनी,हत्या कर ठिकाने लगाया गया शव,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में चरवा थाना क्षेत्र में झाड़ियों में युवती का शव मिलने से सनसनी मच गई,ग्रामीणों ने सुबह युवती का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी,ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।घटना चरवा थाना क्षेत्र के चिल्ला शाहबाजी गांव की है जहां झाड़ियों में एक युवती का शव मिला है,आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवती की हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया है,घटनास्थल पर एएसपी समर बहादुर सिंह और सीओ चायल श्यामकांत के साथ पहुची फोरेंसिक टीम शव के आसपास से नमूना एकत्रित कर जांच में जुट गई है,मृतक युवती की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है।एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि युवती का शव मिला है,युवती की हत्या की गई है,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है,मामले की जांच की जा रही है।








