कौशाम्बी,
HDFC बैंक की शाखा में चोरो ने सेंध काटकर किया चोरी का प्रयास,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सराय अकिल थाना क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक शाखा में चोरों ने चोरी का प्रयास किया। सेंध लगाकर भीतर घुसे चोरों ने सीसीटीवी कैमरा, नेटवर्क आदि की केबल काट डाली। इसकी वजह से सोमवार को दिनभर लेनदेन नहीं हो पाया। जिससे ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शाखा प्रबंधक ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।सरायअकिल के फकीराबाद मोहल्ले में एचडीएफसी बैंक की शाखा है। शनिवार को काम निपटाने के बाद यहां के कर्मचारी घर चले गए। रविवार को छुट्टी ही थी। इसी रात पीछे की दीवार से सेंध लगाकर चोर भीतर दाखिल हुए। चोरों ने पहचान मिटाने के लिए सीसीटीवी कैमरे का केबल काट दिया। साथ में नेटवर्क से जुड़ा केबल भी कट गया। इसी बीच आहट होने या फिर लॉकर तोड़ने में असफल होने पर चोर बैरंग लौट गए। सोमवार सुबह बैंक शाखा के करीब रहने वालों ने सेंध लगी देखी तो बड़ी घटना की आशंका पर उनके होश उड़ गए। मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस के साथ शाखा प्रबंधक शिव गुप्ता तथा कर्मचारी भी पहुंच गए। नेटवर्क का केबल कटने से पूरे दिन बैंकिंग सेवा ठप रही। ग्राहकों को खाली हाथ लौटना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त में ढिलाई करती है। इसी का नतीजा है कि चोर वारदात कर रहे हैं। पुलिस की ओर से जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा किया गया है।