कौशाम्बी,
एसपी ने पुलिस लाइन में बन रहे जिम,मनोरंजन कक्ष,फायरिंग बट आदि का किया निरीक्षण,
यूपी के कौशाम्बी जिले की पुलिस अब चुस्त और दुरुस्त नजर आएगी,शासन ने जनपद के पुलिसकर्मियों को फिट रखने के लिए पुलिस लाइन में जिम और मनोरंजन कक्ष का निर्माण कराने का आदेश दिया है ,जिसके बाद पुलिस लाइन में जिम,मनोरंजन कक्ष ,फायरिंग बट आदि का निर्माण कराया जा रहा है,एसपी हेमराज मीणा ने पुलिस लाइन में जिम,मनोरंजन कक्षा,फायरिंग बट आदि निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया।एसपी ने सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।