कौशाम्बी,
चोरों ने सेंध मारकर लाखों का माल किया पार,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सैनी कोतवाली क्षेत्र के खड़गपुर गांव में चोरों ने घर की दीवार में सेंधमारी कर आलमारी व बक्से को तोड़कर साढ़े तीन लाख नकदी समेत सोने चांदी के गहने पार कर दिया।सुबह उठे गृहस्वामी ने टूटी आलमारी और घर का हाल देखा तो होश उड़ गए,गृहस्वामी वीरेन्द्र कुमार ने पुलिस को चोरी की सूचना दी,सूचना पर पहुंची सैनी कोतवाली पुलिस घटना की बारीकी से जांच में जुट गई।