कौशाम्बी,
इलेक्ट्रानिक मीडिया क्लब कौशाम्बी की बैठक संपन्न,वार्षिक चुनाव के संबंध में हुई चर्चा
यूपी के कौशाम्बी जिले के इलेक्ट्रानिक मीडिया क्लब की कौशाम्बी जनपद इकाई की एक बैठक मंझनपुर में क्लब के जिलाध्यक्ष शेषधर तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई,बैठक में इलेक्ट्रानिक मीडिया क्लब के महामंत्री सहित कई सदस्यों ने क्लब के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के चलते वार्षिक चुनाव कराए जाने की चर्चा की गई,क्लब के सदस्य अभिसार भारती ने बैठक का संचालन करते हुए सदस्यों की बातो को सभी के सम्मुख रखा,जिलाध्यक्ष शेषधर तिवारी ने सभी सदस्यों की बातों से सहमत होते हुए अगले माह किसी भी तारीख को चुनाव के लिए सुनिश्चित करने की बात कही।वही कई सदस्यों ने इस वर्ष के लिए नए सदस्यों को क्लब में जगह देने की बात रखी,जिस पर अगली बैठक में निर्णय लेने की बात कही गई।अगली बैठक के लिए बात करते हुए बैठक समाप्त की गई।इस दौरान क्लब के महामंत्री राकेश सोनकर,इंतजार रिजवी,अखिलेश गौतम,राम किशन पटेल,अनिरुद्ध पांडे,अशोक केसरवानी,अरविंद तिवारी,अली मुक्तेदा,सत्येंद्र खरे सहित तमाम सदस्य मौजूद रहे।








