कौशाम्बी,
सीओ और आबकारी की संयुक्त टीम ने अवैध शराब कारोबारियों पर मारा छापा,सैकड़ो कुंतल लहन किया नष्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले में अझुवा कस्बे के अवैध शराब कारोबार के रूप में शुमार वार्ड नंबर 3 शांति नगर और धुमाई ग्राम सभा के मजरा खरका पर में सीओ डॉ कृष्ण गोपाल सिंह और उनकी टीम ने आबकारी विभाग के साथ छापा मारा और मौके पर 8 कुंटल अर्ध निर्मित लहन और 50 लीटर अवैध शराब बरामद की । मौजूद पुलिस बल ने अर्धनिर्मित लहन शराब और कई भट्टियों को नष्ट करवा दिया ।पुलिस बल ने फावड़ा व कुदाल से जमीन की खुदाई कर लहन नष्ट कराया। हालांकि एक भी अवैध शराब कारोबारी पकड़ में नही आया। इस अभियान से अवैध शराब कारोबारियो में हड़कम्प का माहौल रहा । इस दौरान इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह, अझुवा चौकी इंचार्ज गौरव त्रिवेदी सिपाही अखिलेश बलवीर सिंह,लेखराम,राहुल कुमार चंद्रेश नवनीत मौजूद रहे।









