कौशाम्बी,
सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ भारतीय किसान संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,
उत्तर प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी पर भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष ने चुनाव के दौरान सरकार द्वारा की गई संकल्प पत्र में घोषणा को लेकर वादाखिलाफी करने के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा है।दिए गए ज्ञापन में भारतीय किसान संघ ने आरोप लगाया है कि मौजूदा सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों को नलकूप की बिजली निशुल्क देने का वादा किया था,जो वर्तमान समय पर सरकार ने अपने संकल्प पत्र को पूरा नहीं किया,ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि किसानों की मांगों को लेकर किसान हित में ध्यान रखते हुए सरकार द्वारा संकल्प पत्र में दिए गए बिंदुओं पर विचार किया जाए ,संघ ने यह भी मांग किया है कि बिजली विभाग में बेलगाम अधिकारियों पर नियंत्रण किया जाए, विद्युत बिलों को संशोधन कर अघोषित बिजली कटौती से मुक्त किया जाए, विद्युत विभाग द्वारा नलकूपों पर लगाए जा रहे विद्युत मीटर को सही तरीके से लगाया जाए। इस मौके पर जयदीप सिंह, राजीव कुमार तिवारी, बब्बू सिंह, कृष्ण मुरारी मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।