कौशाम्बी,
नगर पालिका कर्मचारियों की लापरवाही से क्रय विक्रय सहकारी समिति भरवारी तालाब में हुआ तब्दील,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर पालिका परिषद भरवारी के कर्मचारियों की मनमानी के चलते क्रय विक्रय सहकारी समिति भरवारी तालाब में तब्दील हो गई है,समिति के परिसर में नाली का गंदा पानी भर जाने से आवागमन का रास्ता बंद हो गया है।जिस चलते समिति के गोदाम में आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।समिति के सचिव उमेश शंकर यादव ने इसकी शिकायत नगर पालिका परिषद भरवारी के अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद्र से की है।
नगर पालिका परिषद भरवारी में मेहता रोड पर स्थित क्रय विक्रय सहकारी समिति भरवारी की बहुत सारी जमीन समिति की बिल्डिंग के बगल में है जहा पर अनाज रखने के लिए गोदाम बना हुआ है।इन गोदामों में किसानों द्वारा खरीदा गया अनाज रखा जाता है।पिछले कई महीनो से नगर पालिका परिषद भरवारी के सफाई कर्मचारियों ने नाला को तोड़कर उसका पानी समिति के गोदाम की तरफ बहाना शुरू कर दिया जिसके चलते समिति के गोदाम की तरफ जाने वाले स्थान में पानी भर गया और वह तालाब के रूप में तब्दील हो गया।गोदाम के रास्ते एवम परिसर में पानी भर जाने की शिकायत समिति के सचिव उमेश शंकर यादव ने कई बार कर्मचारियों से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद्र से की लेकिन अभी तक समस्या का कोई हल नहीं निकल सका है।गोदाम परिसर में पानी भर जाने से जहा एक ओर आवागमन का रास्ता बंद हो गया है वही गंदे पानी के भरे रहने से बीमारी फैलने की भी आशंका बनी हुई है।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया की शिकायत मिली है की किसी कर्मचारी ने नाला समिति के परिसर में खोल दिया है,इसको जल्द से जल्द सही करवाने के लिए आदेश दिया गया है,जल्द ही इस समस्या का निस्तारण किया जाएगा।