डीएम की मौजूदगी में सपा नेता आजम खान के करीबी नेता शबीह हैदर उर्फ मीनू की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति की गई कुर्क

कौशाम्बी,

डीएम की मौजूदगी में सपा नेता आजम खान के करीबी नेता शबीह हैदर उर्फ मीनू की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति की गई कुर्क,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सपा नेता एवं मंझनपुर के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शबीह हैदर उर्फ मीनू की संम्पति को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद कुर्क कर दिया गया है । सपा नेता शबीह हैदर मीनू गैंगस्टर एक्ट के आरोपी है।जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर 1 करोड़ 2 लाख 91 हज़ार की हजार की संम्पति कुर्क कर दिया गया है ।मीनू ने गैंगस्टर एक्ट लगने के बाद अर्जित की गई थी संम्पति ।मंझनपुर के पूर्व चेयरमैन के प्रतिनिधि भी रह चुके है ।आजम खान के बेहद करीबी माने जाते है शबीह हैदर मीनू ।एसडीएम मंझनपुर सहित पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुच कर कुर्क कर मुनादी कराया गया । अर्जित कि गयी संम्पति मंझनपुर तहसील के मंझनपुर नगर पालिका में है ।इस मौके पर डीएम सुजीत कुमार ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के आरोपी शबीह हैदर मीनू की 5 प्लाट को कुर्क किया गया है और आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor