कौशाम्बी,
कोखराज थाना क्षेत्र में सप्ताह भर पहले हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलास, चोरी के माल के साथ दो गिरफ्तार,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के बालकमऊ निवासी शंकर लाल पटवा पुत्र दुर्गा प्रसाद ने कोखराज पुलिस को बीते 13 मई को तहरीर देते हुए बताया था कि वह 11 मई को अपने भाई के लड़की की शादी में शामिल होने भरवारी गये थे। सुबह भोर में जब घर लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था और घर के सामान बिखरे हुए थे। पीड़ित के अनुसार चोरों ने एक लाख अस्सी हजार रूपये नकद सहित लाखों के सोने चांदी के आभूषण पार कर दिये थे। मामले में इंस्पेक्टर कोखराज गणेश प्रसाद ने मामला दर्ज चोरों को पकड़ने का जाल बिछाया और बीती देर रात नियामतपुर मंदिर के पास से बालकमऊ गाँव के ही दो लोगों अखिलेश सरोज व अमरीश सरोज को पकड़ लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान दोनों के पास से चोरी में गये समान भी बरामद किये है। एएसपी समर बहादुर सिंह ने पत्रकार वार्ता कर घटना किया खुलासा करते हुए बताया की शादी में गए हुए परिवार के घर को खाली देख गांव के ही दो शतीरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था,जिन्हे माल के साथ पकड़ा गया है।लिखापढ़ी कर दोनो को न्यायालय भेज दिया गया।









