पुरानी रंजिश में दबंगों ने कुनबे को जमकर पीटा, जिला अस्पताल में भर्ती

कौशाम्बी,

पुरानी रंजिश में दबंगों ने कुनबे को जमकर पीटा, जिला अस्पताल में भर्ती,

यूपी के कौशांबी जिले के मंझनपुर कोतवाली के ऊनो गांव में कुछ दबंगों ने एक कुनबे को लाठी-डंडों से जमकर पीटा है, पिटाई से लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है ।पीड़ित ने थाना प्रभारी सहित एसपी को शिकायती पत्र देकर दबंगों खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।मंझनपुर कोतवाली के ऊनो गांव के बुधराम पुत्र जगत नारायण, बुद्ध राम राम कुमार मूलनिवासी है। प्रार्थी लोगों ने शिकायती पत्र में बताया कि गांव के ही दबंग लोग राधा कृष्ण द्विवेदी, नीतीश, नरोत्तम पांडे, प्रवीण पांडे उर्फ रिंकू आशुतोष शिवम पांडे देव मुहूर्त आदि लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर लाठी-डंडों से घर में घुसकर जमकर मारा पीटा है। दबंगों ने घर में घुसकर गुंडे के लोगों को लाठी-डंडों सहित अन्य चीजों से जमकर मारा पीटा है। पिटाई से करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल है सभी लोगों के शरीर के निशान में गहरी चोट है विरोध में स्थानीय थाने में भी शिकायत किया उसके बावजूद भी पुलिस मौके पर नही गई। इसको लेकर पीड़ित लोगों में आक्रोश है। पीडितों ने एसपी को शिकायती पत्र देकर दबंगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor