कौशाम्बी,
कड़ा CHC में आखिर किसकी शह पर अब तक बिना प्रशिक्षण प्राप्त एएनएम कराती रही प्रसव,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कड़ा सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र के प्रसव इकाई में तैनात एएनएम की कारस्तानी के रोज नए-नए मामले में प्रकाश में आ रहे हैं।ताजा मामला बिना प्रशिक्षण प्राप्त किये एएनएम द्वारा प्रसव कराने का है।जानकारी के मुताबिक अस्पताल में प्रसव कराने के लिए स्टाफ नर्स की तैनाती की जाती है।अस्पताल में आई प्रसूताओं के प्रसव की जिम्मेदारी स्टाफ नर्स की होती है जिसके लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है।इसके बावजूद सीएचसी कड़ा में प्रसव की जिम्मेदारी यहाँ तैनात एएनएम को दी गई है।गौरतलब बात है कि बिना एसबीए प्रशिक्षण प्राप्त किए एएनएम बेधड़क प्रसव करा रही है। प्रशिक्षण के अभाव में एएनएम द्वारा कराए गए प्रसव के दौरान कई बार जच्चा-बच्चा की मौत भी हो गयी लेकिन फिर भी विभागीय जिम्म्मेदारों द्वारा एएनएम के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नही की गयी।सूत्रों की माने तो कुछ माह पूर्व जिम्मेदारों द्वारा एएनएम को एसबीए प्रशिक्षण दिलाकर खाना पूर्ति कर दी गई।अब सवाल यह उठता है कि अगर प्रसव कराने के लिए शासन द्वारा कुछ मानक तय किये गए है तो इतने वर्षों से आखिर किसके संरक्षण में एएनएम बिना प्रशिक्षण प्राप्त किए प्रसव करा रही थी।जबकि अभी कुछ माह पूर्व उसने एसबीए प्रशिक्षण प्राप्त किया है।प्रशिक्षण के अभाव में प्रसव के दौरान हुई जच्चा-बच्चा की मौत का आखिर जिम्मेदार कौन है।जब शासन द्वारा प्रसव कराने के लिए स्टाफ नर्स की पूरी फौज अस्पताल में तैनात है तो उन सबको दरकिनार कर आखिर एएनएम द्वारा प्रसव क्यों कराया जा रहा है।चर्चाओं की माने तो यह सारा खेल जिम्मेदारों की मिली भगत से फल-फूल रहा है।स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए व्यवस्था को दुरुस्त करने व शासन की मंशा को पलीता लगा रहे जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।