कौशाम्बी,
सीओ सिराथू ने कैश डिलीवरी वैन की सुरक्षा को किया चेक,कैश वैन में सुरक्षा ने लापरवाही पर लगाई फटकार,
यूपी के कौशाम्बी जिले में ATM बूथों में कैश डालने वाली कैश वैन की सुरक्षा व्यवस्था की सीओ सिराथू केजी सिंह ने जांच की।कैश वैन में सीसीटीवी नही लगे होने,कैश वैन के अंदर बने कैश सेफ्टी गेट में ताला नहीं लगे होने पर सीओ भड़क गए।कैश वैन की सुरक्षा में इतनी बड़ी लापरवाही देखकर सीओ केजी सिंह का पारा गर्म हो गया।उन्होंने कैश वैन के जिम्मेदारों को फोन कर कड़ी फटकार लगाई।कड़ा धाम कोतवाल चंद्रभूषण मौर्य ने कैश वैन की सुरक्षा की दृष्टिगत पवन पुलिस लगाकर उसे बॉर्डर तक छोड़ने का निर्देश दिया।








