कौशाम्बी,
मामूली विवाद में भाई ने भाई पर कुल्हाड़ी से किया हमला,युवक गंभीर,
यूपी के कौशाम्बी जिले के कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के जहानपुर गांव में बर्फ को लेकर भाइयों में विवाद हो गया।विवाद बढ़ा तो एक भाई ने दूसरे भाई के सीने में कुल्हाड़ी से हमला कर दिया ।घटना में युवक गम्भीर रूप से जख़्मी हो गया।जख्मी युवक को इलाज के लिए नज़दीकी अस्प्ताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे गंभीर दशा में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के जहान पुर निवासी पप्पू सरोज पुत्र जिया लाल ने बताया कि रविवार को उसका बेटा बर्फ की मांग करने लगा जिस पर उसने अपने बेटे को पैसा देकर बर्फ मंगाया ।पप्पू ने बताया कि उसने अपने बेटे को बदल कर दूसरी बर्फ लाने के लिए बोला ।तभी उसके भाई गालीगलौज करने लगे और उसे जमकर मारा पीटा साथ ही उस पर कुल्हाड़ी से हमला भी कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए जख्मी युवक को सीएचसी कड़ा में भर्ती कराया जहां से उसे गंभीर दशा में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।