रेपिस्ट का नाम हाथ पर लिखकर फांसी पर झूलने वाली किशोरी की इलाज के दौरान हुई मौत

कौशाम्बी,

रेपिस्ट का नाम हाथ पर लिखकर फांसी पर झूलने वाली किशोरी की इलाज के दौरान हुई मौत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में करारी थाना क्षेत्र में रेपिस्ट का नाम हाथ पर लिखकर फांसी लगाने वाली किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई,रेपिस्ट से परेशान होकर किशोरी ने तीन दिन पहले फांसी लगा ली थी,गंभीर हालत में किशोरी का एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में  इलाज चल रहा था,फांसी लगाने से पहले किशोरी ने हाथ पर पेन से अपनी मौत के जिम्मेदार का नाम लिखा था,किशोरी के परिजनों ने थाने में तहरीर देते हुए वीडियो बनाकर ब्लैक मेलिंग कर आए दिन रेप करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक को  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।एसपी हेमराज मीणा ने बताया की किशोरी के साथ युवक का दो साल से प्रेम संबंध था,जिसके बाद युवक किशोरी को वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था,जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या करने की कोशिश की थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जिसकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई है,एसपी ने कहा की मृतका का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा,आरोपी युवक पर दर्ज मुकदमे में अन्य धारा बढ़ाकर विधिक कार्यवाइ की जायेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor