कौशाम्बी,
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण,पब जी गेम बंद किए जाने की कही बात,
उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या निर्मला पटेल अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को कौशाम्बी पहुंची,उन्होंने सर्वप्रथम जिला अस्पताल के एन.एस.आई. यू वार्ड एवं वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों को पहले ही साफ सफाई कर चकाचक कर दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद वन स्टॉप सेंटर में गंदगी मिलने देखने को मिली। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की। संबंधित स्टाफ को हिदायत देकर नियमित साफ सफाई रखने की सलाह दी।
लखनऊ में एक 16 साल के बच्चे को गेम खेलने से रोकने पर मां को गोली मारे जाने का पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या यह पब्जी गेम बैन नहीं होना चाहिए। इस पर सदस्या ने कहा कि बिल्कुल यह गेम पूरी तरीके से बैन होना चाहिए। हम तो गार्जियन से भी हाथ जोड़कर अनुरोध करेंगे कि वह बच्चों के सामने अपना मोबाइल लेकर दिनभर ना बैठे। वह बच्चों पर भी ध्यान दें। कल मोबाइल नहीं था तो वह बच्चे टॉप करते थे। उन्होंने कहा कि घरों में देखा जाए तो मां अलग मोबाइल लेकर बैठी रहती है, पिता अलग मोबाइल लेकर बैठा रहता है। तो बच्चा अकेला पड़ जाता है और उल्टा सीधा गेम खेलता है। वह बचपन से ही गेम में आदी हो जाता है तो उसे लगता है कि प्रतिदिन गेम खेलो। उन्होंने कहा कि हम सरकार से भी सिफारिश करेंगे और यहां जितनी भी जनता है उनसे भी सिफारिश करेंगे और अनुरोध भी करेंगे कि वह अपने बच्चों को मोबाइल से बिल्कुल दूर रखें। उन्होंने यह भी कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग, बाल श्रम विभाग, बाल संरक्षण विभाग एवं डीएम साहब से भी अनुरोध करेंगे कि वह अपने-अपने जिलों में तो कंट्रोल करेंगे और मीडियाकर्मियों से भी ज्यादा फोकस करने की बात कही।