कौशाम्बी,
तालाब में गंदगी डालने से सैकड़ो मछलियों की हुई मौत,हजारों का हुआ नुकसान,
यूपी के कौशाम्बी जिले में गंदगी डालने से तलाब में सैकड़ो मछलियों की मौत हो गई,सैकड़ो मछलियों की मौत से मछली पालक को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।मामला सैनी गांव का है जहा मुन्नू नामक युवक तलाब का पट्टा लेकर मछली पालन कर रहा है,मछली बेचकर मुन्नू अपना परिवार चलाता है।शुक्रवार की सुबह तालाब में सैकड़ो मछलिया उतराती हुई मिली तो हड़कंप मच गया।मुन्नू का आरोप है की गांव के लोग तालाब में गंदगी फेंक देते है जिससे गैस बन जाती है और मछलियों की मौत हो जाती है।मछलियों की मौत से हजारों का नुकसान हुआ है।