आजादी के बाद से गांव में नही था रास्ता, EO और SO की पहल पर दो किसानों ने रास्ते के लिए दी जमीन,ग्रामीणों में खुशी की लहर

कौशाम्बी,

आजादी के बाद से गांव में नही था रास्ता, EO और SO की पहल पर दो किसानों ने रास्ते के लिए दी जमीन,ग्रामीणों में खुशी की लहर

यूपी के कौशाम्बी जिले के पूरब शरीरा गांव के नउनतारा गांव में आजादी के बाद से आज तक ग्रामीण पगडंडी के सहारे अपने आवागमन को तय करते थे, कांग्रेस, बसपा सपा से लेकर भाजपा की सरकार और उनके, जनप्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणों को रास्ता बनाए जाने की पहल नहीं की थी ,क्षेत्र के दो गणमान्य कमलेश गौतम और हरिओम पांडेय ने अपनी भूमिधरी जमीन रास्ते के लिए दान में दिया है ।दो किसानों के जमीन दे देने से ग्रामीणों के आवागमन के लिए रास्ता बन जाएगा। दोनों किसानों को जमीन दान देने के लिए थानेदार भवानी सिंह और अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने पहल की थी।मंझनपुर तहसील क्षेत्र के पश्चिम शरीरा अंतर्गत पूरब शरीरा गांव में नउनतारा के गांव वासियों को आजादी से आज तक पगडंडी के रास्ते आना जाना पड़ता था, ग्रामीण लगातार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से रास्ते बनाए जाने की मांग कर रहे थे, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने ग्रामीणों की इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया, गंभीर समस्या को देखते हुए पश्चिम शरीरा थाना प्रभारी भवानी सिंह व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा सुनील कुमार सिंह द्वारा दोनों किसानों कमलेश गौतम और हरिओम पांडेय से उनके खेत से रास्ता दान में देने की अपील की। जिस पर दोनों किसान रास्ते के लिए जमीन दान में देने को तैयार हो गए ,जिससे ग्रामीणों के रास्ते की समस्या का समाधान हो गया।इसके बाद ग्रामीणों में खुशी लहर दौड़ पड़ी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor