कौशाम्बी,
कौशाम्बी एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित आठ दिवसीय बॉक्सिंग कैंप का हुआ समापन,
कौशाम्बी एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान एवम रुद्रा फाउंडेशन के सौजन्य से मान सिंह इंटर कालेज सिकंदरपुर बजहा में आठ दिवसीय बॉक्सिंग कैंप का आयोजन किया गया था,यह आयोजन 21जून से 28 जून तक किया गया था।जिसमे जनपद के तमाम कालेजों के प्रतियोगी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।बुधवार को आठ दिवसीय बॉक्सिंग कैंप का समापन किया गया।इस कैंप में अलग अलग आयु के प्रतिभागी छात्र छात्राओं के बीच बॉक्सिंग प्रतियोगिता कराई गई।समापन कार्यक्रम का संचालन रुद्रा फाउंडेशन के खेल शिक्षक गिरिजेश नारायण पाण्डेय एवम शिक्षिका कुमारी ममता ने किया।कार्यक्रम में जिला खेल स्टेडियम से रुस्तम खान ने अपनी उपस्थिति में बॉक्सिंग प्रतियोगिता संपन्न कराई।

समापन समारोह में रुद्रा फाउंडेशन के प्रबंधक एवम मुख्य अतिथि एवम तकनीकी सलाहकार अंजनी कुमार त्रिपाठी ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया एवम उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए ऐसे कैंप के आयोजन करते रहने के लिए कहा।उन्होंने कैंप के प्रशिक्षक एवम कोच हंसराज को शुभकामनाएं दी।इस दौरान कालेज की प्रिंसिपल अनुपमा सिंह ने सभी अतिथियों एवम पदाधिकारियों का अभिवादन किया।इस दौरान कौशाम्बी एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश द्विवेदी,सचिव राजकुमार त्रिपाठी,संरक्षक शशि भूषण द्विवेदी,रवि नारायण तिवारी एवम रुद्रा फाउंडेशन के संस्थापक प्रभाकर दुबे एवम समस्त शिक्षक एवम शिक्षिकाए मौजूद रही।









