कौशाम्बी,
घर के ऊपर से गुजरे हाई टेंशन तार से लगे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में घर के ऊपर से गुजरे हाई टेंशन तार से युवक को करंट लग गया,करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई,घटना से परिजनों में कोहराम मच गया,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की है जहा मेडिकल स्टोर संचालक पप्पू केसरवानी सुबह नहाने के बाद घर की छत से अपने कपड़े उतारने गया था,तभी तेज हवा के चलते दुकान के ऊपर लगा हुआ फ्लैक्स बोर्ड अचानक उड़ा और हाई टेंशन तार में छू गया,पप्पू बोर्ड के लोहे में उतरे करंट की चपेट में आ गया,आवाज सुनकर घरवाले ऊपर पहुंचे तब तक पप्पू की मौत हो चुकी थी।हादसे से परिजनों और मोहल्ले में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची भरवारी चौकी पुलिस जांच में जुट गई।








