कौशाम्बी,
पारिवारिक कलह के चलते जहर खाकर युवक ने की आत्महत्या,पुलिस ने शव पीएम को भेजा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पारिवारिक कलह से आजिज आकर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया और उसकी मौत हो गई।सूचना पर पहुंची कोखराज थाना क्षेत्र की भरवारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।घटना कोखराज थाना क्षेत्र के चकमाहपुर पांडेयमऊ की है जहा सतीश चन्द्र सरोज ने जहर खाकर जान दे दी ,सूचना मिलते ही भरवारी पुलिस चौकी प्रभारी अभिलाष तिवारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों व गांव के लोगों से जानकारी ली। लोगों ने बताया कि मृतक सतीश चन्द्र ने पारिवारिक कलह से उब कर जहर खाकर आत्म हत्या की है। परिजनों की ओर से कोई तहरीर चौकी प्रभारी को लिखित नही दिया गया है।भरवारी चौकी पुलिस ने बताया की तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाई की जायेगी।