भारी बारिश के चलते गिरी प्राथमिक स्कूल की दीवार,बड़ा हादसा टला

कौशाम्बी,

भारी बारिश के चलते गिरी प्राथमिक स्कूल की दीवार,बड़ा हादसा टला,

यूपी के कौशाम्बी जिले में योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति को अधिकारी और ठेकेदार पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे है।जिसके चलते सरकार द्वारा जनता के लिए भेजे गए विकास कार्यों के रूपयो पर जमकर बंदरबांट किया जा रहा है और कार्यों की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लग रहे है।ताजा मामला नगर पालिका परिषद भरवारी के परसरा स्थिति प्राथमिक स्कूल का है जहा पहली बारिश में ही सड़क की तरफ की दीवाल गिर गई। गनीमत रही की दीवाल स्कूल में पढ़ाई के दौरान नही गिरी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

नगर पालिका परिषद भरवारी से निकलने वाले नाले के बगल में प्राथमिक स्कूल की बाउंड्री वॉल बनी हुई है, बरसात होने के कारण अचानक से पानी बहने लगा जिससे चलते सीलन अधिक होने से दीवाल गिर गई l गनीमत यह रही कि सोमवार को दोपहर बाद विद्यालय बंद होने पर दीवाल गिरी नही तो बच्चो के रहने पर कोई हादसा भी हो सकता था।स्कूल के हेड मास्टर रविन्द्र कुमार मिश्रा ने नगर पालिका परिषद भरवारी के कार्यालय में सूचना दी है कि रविवार हुई बारिश के चलते स्कूल की दीवाल सोमवार को गिर गई जिससे स्कूल असुरक्षित हो गया है।वही इस मामले में नगर पालिका परिषद भरवारी प्रशासक दीपेंद्र यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्कूल की बाउंड्री वॉल गिरने की सूचना मिली है, इसकी तकनीकी जांच करवाकर बनवाने की कार्यवाही की जाएगी l

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor