स्वयं सहायता समूह योजना के क्रियान्वयन में बैंको की अहम भूमिका-डीएम

कौशाम्बी,

स्वयं सहायता समूह योजना के क्रियान्वयन में बैंको की अहम भूमिका-डीएम,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में जनपद स्तरीय सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन पर उ0प्र0 ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत आयोजित समस्त शाखा प्रबन्धकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। उन्होने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह भारत सरकार की महत्वाकॉक्षी योजना है। इस योजना का उद्देश्य जमीनी स्तर पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर 10 महिलाओं को लेकर समूह का गठन किया जाता है, यह समूह 05 सूत्रीय कार्यक्रम का अनुपालन करते हुए कार्य करती हैं। उन्होंने स्वयं सहायता समूह योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन में बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने समस्त शाखा प्रबन्धकों से अपेक्षा की कि स्वयं सहायता समूह का खाता खोलने एवं सी0सी0एल0 आदि के कार्यों में सकारात्मक रूप अपनाते हुए सहयोग किया जाय। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह से सम्बन्धित आवेदनों को लम्बित न रखा जाय तथा स्वीकृत ऋण आवेदनों पर तत्काल वितरण की कार्यवाही किया जाय। उन्होंने डी0एम0एम0 एवं बी0एम0एम0 को बैंको के साथ समन्वय में रहकर स्वयं सहायता समूह के कार्यो को निष्पादित कराने के निर्देश दिये।

डीएम एवं सीडीओ ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वयं सहायता समूह का खाता खोलने एवं सी0सी0एल0 के कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले यथा-शाखा प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा कनैली अनुभव यादव, शाखा प्रबन्धक बड़ौदा यू0पी0 बैंक कल्याणपुर सतीराम भारती, शाखा प्रबन्धक बड़ौदा यू0पी0 बैंक रामपुर धामावां राहुल सिंह, शाखा प्रबन्धक बड़ौदा यू0पी0 बैंक म्यौहर संजय सिंह तथा शाखा प्रबन्धक बड़ौदा यू0पी0 बैंक बारा विनोद कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor