गोकशी के आरोपी को अरेस्ट करने गई पुलिस टीम पर महिलाओं ने किया हमला,एक आरोपी अरेस्ट,एक फरार

कौशाम्बी,

गोकशी के आरोपी को अरेस्ट करने गई पुलिस टीम पर महिलाओं ने किया हमला,एक आरोपी अरेस्ट,एक फरार,

यूपी के कौशाम्बी जिले में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर वर्ग विशेष की महिलाओं ने हमला कर दिया,महिलाओं के हमले से पुलिस टीम के चंगुल से शातिर अपराधी फरार हो गया जबकि एक आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।घटना कोखराज थाना क्षेत्र के चमरुपुर की है जहा एक घर पर फतेहपुर जनपद में दर्ज मुकदमे के दो अपराधी के छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली।फतेहपुर जिले से आई पुलिस टीम के साथ भरवारी चौकी के दो सिपाही अपराधियों की सुरागकसी के लिए गए थे तभी घर की महिलाओं ने पुलिस टीम का रास्ता रोक लिया और पुलिस टीम पर हमला कर दिया,अचानक से महीलाओ के हमले से पुलिस की टीम अचंभित हो गई,अचानक हुए हमले में पुलिस के चंगुल से एक अपराधी फरार हो गया जबकि एक को पुलिस ने पकड़ लिया।पुलिस के अनुसार फतेहपुर जनपद के कल्याण पुर थाने में दर्ज मामलों में फरार चल रहे दो अपराधी हैदर अली पुत्र असगर अली व सेबु गांजा को पकड़ने के लिए फतेहपुर के कल्याणपुर थाने की पुलिस टीम कोखराज थाना क्षेत्र के चमरूपुर आई थी, पुलिस टीम ने चौकी इंचार्ज भरवारी के साथ चौकी से पुलिस टीम लेकर अपराधियों को पकड़ने के लिए चमरूपुर में जिस घर में दोनो मुल्जिम छिपे थे ,उसको घेर कर मुल्जिमों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम घर में घुसी और मुल्जिम हैदर अली को घर से पकड़ लिया और दूसरे मुल्जिम सेबू गांजा को पकड़ने के लिए जैसे ही पुलिस टीम घर में घुसी घर के भूल भुलैया में मुल्जिम को पकड़ लिया होता लेकिन मौके पर पुलिस टीम से महिलाओं की झड़प होने लगी और पुलिस टीम को महिलाओं ने पकड़ लिया। इसी का फायदा उठाकर सेबू गांजा भागने में कामयाब रहा l

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor