कौशाम्बी,
जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ लामबंद सदस्यों ने डीएम से मिलकर अविश्वास प्रस्ताव सौंपा, 16 को होगी सदस्यों की परेड,
यूपी के कौशाम्बी जिला पंचायत अध्यक्ष के मनमाने रवैए से नाराज़ 18 सदस्यों ने सोमवार को डीएम सुजीत कुमार से मुलाकात की और अविश्वास प्रस्ताव पत्र सौंपा। अविश्वास प्रस्ताव पत्र के अवलोकन के बाद डीएम ने 16 अगस्त को असंतुष्ट सदस्यों को परेड के लिए कार्यालय बुलाया है। जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर के मनमाने रवैए से जिले के तमाम सदस्य नाराज चल रहे हैं और कई बार बैठक कर जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं।
सोमवार को डीएम से मुलाकात कर 18 नाराज सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का अविश्वास पत्र डीएम को सौंपा। सौंपे गए अविश्वास प्रस्ताव पत्र में सदस्यों का आरोप है कि जिला पंचायत अध्यक्ष ने तमाम वार्डो में एक साल बीतने के बाद भी कोई कार्य नहीं कराया है और सदस्यों के अधिकारों में तमाम तरह से दखल कर मनमानी कर रही हैं।डीएम सुजीत कुमार ने नाराज सभी सदस्यों द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पत्र के अवलोकन के बाद आगामी 16 अगस्त को डीएम कार्यालय मंझनपुर आकर सदस्यों के परेड कराने की बात कही है।इससे जाहिर हो गया है कि जल्द ही जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए लड़ाई तेज हो सकती है और नाराज सदस्यों द्वारा अविश्वास कराकर नया अध्यक्ष चुना जा सकता है। अविश्वास प्रस्ताव पत्र सौंपने वालों में अरुण चौधरी, शेर मुहम्मद,,अजय सोनी, राज गौतम, नरेंद्र सरोज, विजमा दिवाकर, कमला देवी, शीला द्विवेदी, सुनीता देवी समेत करीब डेढ़ दर्जन सदस्य मौजूद रहे।









