कौशाम्बी,
पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद की अवैध जमीन को कुर्क करने पहुंचा प्रशासन,
यूपी के कौशाम्बी और प्रयागराज जनपद के बार्डर कोइलहा पर स्थित पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद की अवैध संपत्ति को कुर्क करने प्रशासन पहुंचा तो हड़कंप मच गया,पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद की अवैध जमीन को कुर्क करने प्रशासन कोइलहा पहुंचा और बोर्ड लगाकर और डुग्गी पिटवाकर अवैध जमीन को कुर्क करने का आदेश लोगो के सामने पढ़कर सुनाया।कौशाम्बी बॉर्डर पर पूर्व सांसद अतीक अहमद की 1.4602 हैक्टेयर जमीन को प्रशासन कुर्क कर रहा है।इस जमीन की कीमत लगभग 25 करोड़ बताई जा रही है।प्रयागराज प्रशासन सहित एसडीएम चायल भी पुलिस फोर्स के साथ पहुचें और कुर्की की कार्यवाही शुरू की गई है।








