कौशाम्बी,
स्वतंत्रता दिवस पर हुबलाल इंटर कॉलेज भरवारी में आयोजित हुई कबड्डी प्रतियोगिता,विजेता टीम को किया गया पुरस्कृत,
यूपी के कौशाम्बी में आजादी के अमृत महोत्सव /स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हुबलाल इंटर कॉलेज भरवारी कालेज के मैनेजर वीरेंद्र केसरवानी ने ध्वजारोहण किया।ध्वजारोहण के पश्चात आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 4 टीमों ने भाग लिया। प्रथम स्थान हुबलाल इंटर कॉलेज की टीम को मिला तथा उपविजेता महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज की टीम रही । दोनों टीमों को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका इलाहाबाद के कबड्डी प्रशिक्षक पंकज और विकास रहे। प्रतियोगिता में प्रबंधक वीरेंद्र कुमार केसरवानी, प्रधानाचार्य जीवन लाल चौधरी, खेल शिक्षक अजीत कुमार, उमेश कुमार ,रोशन लाल ,मनोज कुमार ,संतोष कुमार ,पीयूष कुमार ,अबरार आलम,सुशील पटेल आदि अध्यापक एवम स्टाफ मौजूद रहे।