कौशाम्बी,
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के अविश्वास से पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर पर प्रशासन ने चस्पा की नोटिस
यूपी के कौशाम्बी जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा वार्डो में विकास नहीं कराए जाने से नाराज जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अविश्वास के लिए 26 में से 19 जिला पंचायत सदस्य डीएम से मिलकर अपना प्रस्ताव सौंपा है,डीएम सुजीत कुमार ने 24 अगस्त को सभी सदस्यों के हस्ताक्षर मिलान करने का समय दिया है।जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर के खिलाफ अविश्वास प्रपत्र की जांच से पहले ही जिला पंचायत सदस्य सायमा के घर पर चायल तहसील प्रशासन ने घर गिराने का नोटिस चस्पा कर दी है। कल्पना सोनकर भाजपा के टिकट पर मौजूदा समय में जिला पंचायत अध्यक्ष है। जिनके खिलाफ सपा से जिला पंचायत सदस्य पद पर जीतकर आई विजमा दिवाकर ने 19 सदस्यो के हस्ताक्षर सहित अविश्वास प्रस्ताव डीएम को एक सप्ताह पूर्व सौंपा है। वही मौजूदा समय में विजमा दिवाकर ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफ़ा देकर बड़ा दाव अध्यक्ष पद के लिए खेला है।कयास लगाया जा रहा है की अविश्वास के बाद विजमा दिवाकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कब्जा कर सकती है।जिला पंचायत सदस्य के पति ने सांसद विनोद सोनकर और जिला पंचायत अध्यक्ष के पति जितेंद्र सोनकर पर धमकी देने का आरोप लगाया है,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।








