कौशाम्बी,
रेलवे DRM ने शुजातपुर रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण, ग्रामीणों ने DRM से की संगम एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग,
यूपी के कौशाम्बी जिले के शुजातपुर रेलवे स्टेशन पर अचानक औचक निरीक्षण करने के लिए रेलवे DRM मोहित चंद्रा का मेमो यान जैसे ही रुका तो तमाम अधिकारी उतरने लगे तो रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेल कर्मियों में हड़कंप मच गया, DRM ने शुजातपुर में बन रहे रेलवे अंडरपास ब्रिज सहित स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का औचक निरीक्षण किया।
प्रयागराज से कानपुर जा रहे DRM मोहित चंद्रा अचानक शुजातपूर रेलवे स्टेशन पर रुक गए और विभाग से संबंधित जानकारी लेने लगे । इसी बीच जानकारी होने पर गांव के ग्रामीण भी रेलवे DRM से मिलने स्टेशन पहुंच गए । ग्रामीणों ने उनसे मिलकर शुजातपुर स्टेशन पर पूर्व में दिए ज्ञापन के संबंध में जानकारी देकर उनसे संगम एक्सप्रेस के पुनः ठहराव तथा बरसात के दिनों में स्टेशन के पास जलभराव की समस्या को दूर करने का अनुरोध किया,जिस पर उन्होंने जल्द ही समस्याओं को दूर करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया ।
मंगलवार को रेलवे DRM प्रयागराज मंडल मोहित चंद्रा अपने निरीक्षण मेमो यान से कर्मचारियों के साथ कानपुर जा रहे थे, जैसे उनकी मेमो ट्रेन शुजातपुर स्टेशन पर सवा दस बजे पहुंची, रुटीन चेकअप लिए वहां रुक गए तथा रेलवे अंडर पास पुल एवं न्यू शुजातपुर जंक्शन पर हो रहे कार्य का निरीक्षण किया । इसी बीच ग्रामीणों को रेलवे DRM के आने कि जानकारी होने पर पूर्व ग्राम प्रधान सोम चंद्र द्विवेदी, वर्तमान ग्राम प्रधान नियामत उल्ला, हरिओम सहित दर्जनों ग्रामीणों के साथ उनसे मिलकर संगम एक्सप्रेस के पुनः ठहराव की मांग की तथा स्टेशन के पास बरसात में होने वाले जलभराव की निकासी तरफ ध्यान आकृष्ट कराया ।
ग्रामीणों ने बताया की पूर्व के यहां संगम एक्सप्रेस का ठहराव था, जिससे आसपास के कई गावों के लोगों को आवागमन में सुविधा होती थी, लेकिन लाक डाउन में जब ट्रेन बंद हुई दुबारा चालू होने पर स्टापेज खत्म कर दिया । ग्रामीणों की बात सुनने के बाद के बाद DRM मोहित चंद्रा ने आश्वस्त किया की इसकी कार्यवाही करके रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा, जिसमें करीब छह माह का वक्त लगेगा तब तक आप लोग धैर्य बनाए रखे आपकी सुविधाओ के इसे बहाल कराया जाएगा ।