PM आवास योजना में वसूली की शिकायत पर ADM ने भरवारी में लगाई लोक अदालत,आवास में वसूली पर डूडा सर्वेयर को किया सस्पेंड

कौशाम्बी,

PM आवास योजना में वसूली की शिकायत पर ADM ने भरवारी में लगाई लोक अदालत,आवास में वसूली पर डूडा सर्वेयर को किया सस्पेंड,

यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में वसूली की शिकायत पर ADM ने नगर पालिका परिषद भरवारी में लोक अदालत लगाकर लोगो की शिकायत सुनी,आवास की रकम भेजने के नाम पर वसूली की शिकायत पर एक सर्वेयर को ADM जयचंद्र पांडेय ने सस्पेंड कर दिया।

मामला नगर पालिका परिषद भरवारी का है जहा प्रधानमंत्री आवास योजना को पास कराने एवम दूसरी किस्त भिजवाने के नाम पर अवैध धन वसूली की शिकायत मिल रही थी,जिसके लिए परियोजना निदेशक/ ADM जयचंद्र पांडेय ने भरवारी में लोक अदालत लगाई और लोगो की शिकायतो को सुना।नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 07 राम नगर के उसरा पर की सुनीता देवी ने डूडा विभाग के सर्वेयर सूरज कुमार पर दस हजार रुपए मांगने का आरोप लगाकर शिकायत की।वसूली की शिकायत पर ADM जयचंद्र पांडेय ने डूडा विभाग के सर्वेयर सूरज कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

वही जिला समन्वयक को सख्त फटकार लगाई।ADM ने जिला समन्वयक को फटकर लगाते हुए कहा की तमाम शिकायते मिल रही है यदि किसी शिकायत की पुष्टि हुई तो तुम्हारे खिलाफ कार्यवाई की जायेगी।

ADM जयचंद्र पांडेय ने बताया की भरवारी से आवास के नाम पर वसूली को शिकायत मिल रही थी,जिसके निस्तारण के लिए लोक अदालत लगाई गई है,एक शिकायत मिली है जिसपर सूरज कुमार नाम के सर्वेयर को सस्पेंड कर दिया गया है।उन्होंने कहा सरकार की महत्वपूर्ण योजना गरीबों के लिए है,यादि किसी भी लाभार्थियों से कोई भी रुपए की मांग करता है तो वह सीधे उनसे शिकायत कर सकता है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor