शैक्षिक संगोष्ठी एवम आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन,जिले के आदर्श शिक्षकों को किया गया सम्मानित

कौशाम्बी,

शैक्षिक संगोष्ठी एवम आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन,जिले के आदर्श शिक्षकों को किया गया सम्मानित,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बेसिक शिक्षक परिवार कौशाम्बी के तत्वावधान में शैक्षिक संगोष्ठी एवम आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,शिक्षक सम्मान समारोह में जिले के सभी आठ ब्लॉक के 40 से अधिक उत्कृष्ट शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

कौशाम्बी जनपद मुख्यालय मंझनपुर के सरस सभागार में बेसिक शिक्षा परिवार कौशाम्बी के स्थापना दिवस के अवसर पर शैक्षिक संगोष्ठी एवम आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रपति से सम्मानित किए गए सेवानिर्वत्त अध्यापक दुर्गा प्रसाद शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमे सरसवा ABSA प्रमोद कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

शिक्षक सम्मान समारोह में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह को सम्मानित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।शैक्षिक संगोष्ठी में वक्ताओं ने सम्मान समारोह के आयोजन की आवश्यक क्यों पड़ी इसके बारे में चर्चा की गई।

सम्मान समारोह में जिले भर के आठ ब्लॉक से आए सभी उत्कृष्ट महिला एवम पुरुष शिक्षकों को उनके द्वारा शैक्षिक सत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों एवम सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।इस दौरान जनपद के सभी शैक्षिक संगठन के पदाधिकारी, आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह के आयोजक मंडल के अंकित श्रीवास्तव,नागेश सिंह,पंकज सिंह,विमल सिंह,कृष्णा सिंह,अमन सिंह,सुनिष्ठा प्रजापति,भावना कपूर, रानू सिंह,भाग्यश्री केसरवानी सहित जनपद के तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor