कौशाम्बी,
हिंदी दिवस पर कंपोजिट स्कूल खरौना में आयोजित हुआ कार्यक्रम,बच्चो को हिंदी भाषा के प्रति आत्मीय रुचि एवम आकर्षण के लिए किया गया प्रेरित,
यूपी के कौशाम्बी जिले में राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवर पर जगह जगह कार्यक्रम आयोजित कर हिंदी भाषा के प्रति लोगो को जागरूक एवम प्रेरित किया गया।इसी क्रम में सरसवा ब्लॉक के खरौना कंपोजिट स्कूल में हिंदी दिवस के विशेष अवसर पर , बच्चों को राज भाषा हिन्दी के प्रति आत्मीय रुचि एवं आकर्षण बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया।
पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप के तहत , बच्चों के मध्य शुद्ध हिंदी पठन , लेखन एवं वाचन विकास हेतु , हिंदी निबंध लेखन , सुंदर गद्द्य लेखन एवम् पद्द्य के लय बद्ध वाचन की प्रमुख गतिविधियां करवाई गईं।

तदुपरांत विद्यालय प्रधानाध्यापक कौशलेंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन से बच्चों को हिंदी भाषा के कुशल लेखन , पठन , वाचन आदि में पारंगत होने हेतु निरंतर सार्थक अभ्यास हेतु प्रेरित किया।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक गण प्रमोद कुमार मिश्र , रवि शंकर दुबे , अंकित श्रीवास्तव , आकांक्षा पांडेय , कल्पना देवी ने बच्चों के मध्य अपने अपने सुविचार रखे।








