कौशाम्बी,
शिक्षकों की समस्याओं को लेकर ADM और BSA से मिला UTA,
यूपी के कौशाम्बी जनपद के शिक्षकों की समस्याओं को लेकर प्रदेश संगठन के आवाहन पर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन कौशाम्बी के पदाधिकारीयो ने समान कार्य के बदले समान वेतन दिए जाने संबंधित माँग को लेकर एडीएम व बीएसए को ज्ञापन सौंपा।
यूटा की ओर से बलराम त्रिपाठी ने जनपद के शिक्षको की समस्याओं को लेकर बताया कि जनपद में कई ऐसे इंचार्ज प्रधानाध्यापक है जो की प्रधानाध्यापक का कार्य कर रहे है। जिलामहामंत्री आकाश सिंह चंदेल ने बताया कि जब समान कार्य के बदले समान वेतन देने की बात आती तो विभाग का वित्त विभाग पीछे हो जाता है। ऐसे में जनपद के इंचार्ज अध्यापकों को लगभग प्रतिमाह 4000 का नुकसान हो रहा है।

यूटा ने अपनी मांग पत्र में रिक्त पदों के सापेक्ष पदौन्नति, शिक्षको के लंबित एरियर भुगतान, प्रतिकर अवकाश, चयन वेतनमान व जनपद की वरिष्ठता सूची के प्रकाशन से सम्बंधित विभिन्न मांगों को प्रमुखता से रखा है। बीएसए प्रकाश सिंह ने शिक्षकों की समस्याओ के निराकरण का आश्वासन दिया। इस मौके पर दिलीप वर्मा, भार्गव यादव, अंकित श्रीवास्तव, राहुल पांडेय, रवि पाठक, सतेंद्र सिंह, जयप्रकाश, मोहित सिंह, बीरेंद्र दिवाकर, कमल कुमार, अमन बैरागी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।








