कौशाम्बी,
जमीन की राजिष्ट्री में सर्किल रेट बढ़ाए जाने से नाराज अधिवक्ता संघ चायल का धरना प्रदर्शन छठवें दिन भी जारी,
यूपी के कौशाम्बी जिले के चायल तहसील में सर्किल रेट की बढोत्तरी को लेकर अधिवक्ताओं की छठवे दिन भी लगातार हड़ताल जारी रही,हड़ताल के चलते न्यायिक व बैनामा संबंधित किसी प्रकार का कोई कार्य अधिवक्ताओं ने नही किया।चायल तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये ADM जय चन्द पांडेय को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अधिवक्ता संघ चायल ने बढ़े हुए सर्किल रेट को कम करने की मांग उठाई ,साथ ही चायल तहसील बार के महामंत्री सगीर अहमद ने कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नही होती तो सोमवार से एक विशाल धरना प्रदर्शन करने के लिए अधिवक्ता संघ पूरी तरह से तैयार रहेगा।








