कौशाम्बी,
डीएम ने की जिला स्वास्थ्य समिति, जिला टास्कफोर्स तथा संचारी रोग नियन्त्रण अभियान की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश ,
यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति, जिला टास्कफोर्स तथा संचारी रोग नियन्त्रण अभियान की बैठक की
बैठक में उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम के कार्यों की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को गम्भीरतापूर्वक कार्य करने एवं आशाओं को सक्रिय कर प्रगति लाने के निर्देश दियें। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के भुगतान में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर डैम (डिस्ट्रिक एकाउन्ट मैनेजर) को प्रत्येक सप्ताह बैम के साथ बैठक कर शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें।
इसके साथ ही उन्होंने आशाओं के भुगतान में भी प्रगति लाने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि आशाओं के साथ बैठक कर सभी कार्यों में तेजी से प्रगति लाया जाय तथा ठीक प्रकार से कार्य न करने वाली आशाओं सहित अन्य कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सभी चिकित्सकों को समय से अस्पताल आने एवं मरीजों का इलाज करने के निर्देश दियें।
डीएम ने संस्थागत प्रसव की समीक्षा के दौरान कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, करारी में आ रही समस्याओं का निस्तारण करते हुए प्रसव की सुविधा शीघ्र शुरू किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रसव की सुविधा शुरू नहीं हो पाई है, उन केन्द्रों पर भी शीघ्र प्रसव की सुविधा शुरू किया जाय। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि गहन समीक्षा करते हुए कार्ययोजना बनाकर नियमित पूर्ण टीकाकरण एवं आर0सी0एच0 पोर्टल पर फीडिंग में प्रगति लायी जाय। उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण के सम्बन्ध में आमजन को भी जागरूक किया जाय।
उन्होंने कहा कि पी0सी0पी0एन0डी0टी0 एक्ट के तहत एस0डी0एम0 के साथ नियमित जॉच करने की कार्यवाही सुनिश्तिच किया जाय। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि पंचायत सहायकों का सहयोग लेकर गोल्डेन कार्ड बनाये जाने में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि एम्बुलेन्स 102 व 108 की स्थिति ठीक रहें तथा सम्बन्धित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैैठक नियमित किया जाय।
बैठक में बताया गया कि मन्त्रा ऐप पर सम्बन्धित स्टॉफ नर्स द्वारा फीडिंग नहीं की जा रही है, जिस पर उन्होंने स्टॉफ नर्स के वेतन रोकने के निर्देश दिये।उन्होंने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर, मातृ मृत्यु सूचना एंव आडिट, प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग कार्यक्रम एवं पोषण पुनर्वास केन्द्र आदि की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा के दौरान कहा कि संचारी रोग नियन्त्रण अभियान मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में हैं। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियो को सौंपे गये दायित्यों का क्रियान्वयन ठीक प्रकार से करने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं ई0ओ0 को रोस्टर बनाकर झाड़ियों, तालाबों एवं नालियों की साफ-सफाई तथा फागिंग व एंटीलार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश दियें। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से कहा कि अध्यापकों के माध्यम से बच्चों को प्रार्थना के समय संचारी रोगों के नियन्त्रण के विषय में जागरूक किया जाय। बैठक में बताया गया कि 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जायेंगा।