ललितपुर,
फर्जी कंपनी बनाकर BJP नेता और अन्य करोड़ो की ठगी कर हुए फरार,पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी,
यूपी के ललितपुर जिले में फर्जी चिटफंड कम्पनी बनाकर दोगुना ब्याज देने का लालच देकर भोले भाले लोगो के करोड़ो रुपए हजमकर बीजेपी नेता और अन्य कई साथी फरार हो गए। पीड़ित लोगो की शिकायत पर पुलिस ने बीजेपी नेता सहित 8 लोगो पर फ्रॉड,SC/ ST सहित कई गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला महरौनी थाना क्षेत्र का है, जहां रकम दोगुनी करने का प्रलोभन देंकर (किसान एग्रो टेक कोआपरेटिव सोसायटी ) के नाम की एक फर्जी चिटफंड कंपनी का सरगना श्याम जी सेंगर नाम का ठग ग्रामीणों का लगभग 40 करोड़ रुपए लेकर अपने साथियों के साथ फरार हो गया,कम्पनी के फरार होने के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।
कम्पनी में अपनी गाढ़ी कमाई जमा करने वाले गरीब ग्रामीण सड़को पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन किया,आरोप है कि रुपए डूबने से सदमे में एक ग्रामीण महिला की मौत भी हो गयी है।
निवेशक पांच दिनों से प्रसाशन से आरोपी को गिरफ्तार कर रुपए लौटाने की मांग कर रहे थे और सड़कों पर नारेबाजी कर प्रदर्शन करने के बाद आखिर कार पुलिस ने बीजेपी नेता आशुतोष सेंगर, कम्पनी संचालक श्याम जी सेंगर सहित आठ लोगो चंद्रभान सिंह,रविंद्र प्रताप,मुकेश सेन, गोलू चौहान,निलेश,सतेंद्र सिंह पर धारा406,420,467,468,471,34,504,506, 120बी 4,76,3(1)द,3(1)घ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस ने आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी है।